sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नायर को दबाव बनाना पसंद नहीं

Advertiesment
हमें फॉलो करें करुण नायर
नई दिल्ली , मंगलवार, 27 मई 2014 (19:16 IST)
FILE
नई दिल्ली। फटाफट क्रिकेट में उनकी किताबी शैली की बल्लेबाजी ने भले ही कई लोगों का ध्यान खींचा हो लेकिन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज करुण नायर का मानना है कि उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की अपनी संभावना बढ़ाने के लिए अपने खेल में सुधार करना होगा।

बाईस वर्षीय करुण ने कहा, अपने खेल में सुधार करना और खेल की बारीकियों को सीखना सतत प्रक्रिया है। मैं अपने खेल में सुधार की कोशिश कर रहा हूं और उसे अगले स्तर पर पहुंचाना चाहता हूं।

नायर ने कहा, मैं भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर खुद पर दबाव नहीं बनाना चाहता। निश्चित तौर पर आपका सपना भारत की तरफ से खेलना होता, लेकिन अभी मैं अपने कौशल को निखारने पर ध्यान दे रहा हूं।

करुण ने हालांकि भारत का प्रतिनिधित्व करने की तरफ से एक कदम आगे बढ़ा दिया है। उन्हें इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत एमर्जिंग (अंडर-23) टीम के लिए चुना गया है। इस युवा बल्लेबाज ने इस बार आईपीएल में 11 मैचों में 330 रन बनाए लेकिन वे तब भी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

उन्होंने कहा, मैं अपने प्रदर्शन से बहुत खुश नहीं हूं। हां, कुछ मैचों में मैंने रन बनाए लेकिन मैं इससे अधिक रन बनाना चाहता था। इसके अलावा हमारी टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई जिससे मैं आहत हूं। उनकी बल्लेबाजी शैली काफी अच्छी है और उनके पास कई स्ट्रोक हैं जिससे वे अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने में सफल रहे।

करुण ने कहा, मैं हमेशा अपने मजबूत पक्षों के साथ खेलने पर विश्वास करता हूं। मैंने इस बार कट शॉट अच्छी तरह से खेला। मैं वैसे सभी तरह के शॉट खेलने की कोशिश करता हूं, जिसमें स्वीप और ऑन ड्राइव भी शामिल हैं। मैं किसी खास शॉट का दीवाना नहीं हूं। जब भी मुझे कुछ सीखने की जरूरत पड़ती है तो मैं अपने बचपन के कोच बी शिवानंद के पास जाता हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi