नो बॉल प्रकरण ने आक्रामक बनाया-धोनी
दाम्बुला , शनिवार, 21 अगस्त 2010 (18:17 IST)
भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने शनिवार को स्वीकार किया कि श्रीलंका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के पिछले मैच में हुए नो बॉल प्रकरण ने उनके खिलाड़ियों को अधिक आक्रामक बना दिया है, लेकिन टीम ख्याल रखेगी कि हद पार नहीं करे।श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले लीग मैच से पहले धोनी ने कहा कि नो बॉल प्रकरण ने हमें और आक्रामक बना दिया है, लेकिन मैदान पर आक्रामक होने की एक सीमा है। हम इस सीमा को पार करना नहीं चाहते। हम हालाँकि मैदार पर अधिक से अधिक आक्रामक होने की कोशिश करेंगे।यह पूछने पर कि क्या यह प्रकरण भारत और श्रीलंका प्रतिद्वंद्विता को बदल देगा, उन्होंने कहा कि बेशक, जो हुआ वह गलत था। बेहतर है कि इस प्रकरण को नजरअंदाज कर दिया जाए। अहम यह है कि हम एकाग्र रहें और हम मैदान पर यही करते हैं। हम भूल चुके हैं कि पिछले मैच में क्या हुआ और उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में जीत दर्ज करेंगे।आक्रामक बल्लेबाज युवराजसिंह को डेंगू के कारण 16 अगस्त को हुए मैच से बाहर बैठना पड़ा था, लेकिन धोनी ने कहा कि रविवार को होने वाले मैच के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे। (भाषा)