Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड के कोच बन सकते हैं राइट

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के कोच बन सकते हैं राइट
क्राइस्टचर्च (भाषा) , शुक्रवार, 18 जुलाई 2008 (22:16 IST)
भारत के पूर्व कोच जॉन राइट को न्यूजीलैंड क्रिकेट ने जॉन ब्रेसवेल के बाद न्यूजीलैंड टीम का कोच बनने का न्यौता दिया है।

ब्रेसवेल का न्यूजीलैंड क्रिकेट के साथ अनुबंध अगले साल अप्रैल में समाप्त हो रहा है और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वान ने कहा कि यदि राइट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर से लौटना चाहते हैं तो उनका तहेदिल से स्वागत किया जाएगा।

वान ने स्थानीय मीडिया से कहा कि जॉन राइट अंडर-17 से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खिलाड़ियों के विकास के लिए जिम्मेदार हैं और उन्होंने इसमें शानदार भूमिका निभाई है।

यह राष्ट्रीय टीम का कोच बनना इस पर निर्भर करता है कि वह फिर से इस भूमिका में लौटना चाहते हैं या नहीं। राइट ने 2000 से 2005 तक भारतीय टीम के कोच के रूप में सफल भूमिका निभाई थी। वह अभी लिनकोन में एनजेडसी हाई परफोरमेन्स सेंटर में कार्यरत हैं।

न्यूजीलैंड टीम का कोच बनने की दौड़ में राइट के अलावा कैंटरबरी के दक्षिण अफ्रीकी कोच डेव नासवर्थी और आकलैंड के मार्क ओडोनेल भी शामिल हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi