Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड के हाथों हार के साथ रैंकिंग भी छिनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका भारत आईसीसी रैंकिंग न्यूजीलैंड त्रिकोणीय क्रिकेट सिरीज
दुबई , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (13:10 IST)
FILE
श्रीलंका के रणगिरी दाम्बुला स्टेडियम में मंगलवार की रात न्यूजीलैंड के हाथों 200 रन की अपनी करारी हार के साथ टीम इंडिया ने एकदिवसीय रैंकिंग अपना नंबर दो स्थान भी गँवा दिया।

त्रिकोणीय श्रृंखला के उद्‍घाटन मैच में भारत को हराकर दो बोनस अंकों के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाला न्यूजीलैंड इस मैच के पहले रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे स्थान पर था। अब वह भारत को अपदस्थ कर दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।

अपने वनडे इतिहास में रनों के लिहाज से पाँचवीं सबसे बडी हार झेलने वाले भारत के मैच से पहले 118 रेटिंग अंक थे लेकिन अब वह 116 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। सोमवार तक 114 रेटिंग अंकों का मालिक न्यूजीलैंड अब 117 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

इस मैच के पहले दक्षिण अफ्रीका 115 रेटिंग अंक के साथ तीसरे स्थान पर था। टीम के अब भी इतने ही अंक हैं लेकिन कीवी टीम की छलांग के कारण उसे एक पायदान फिसलकर चौथे नंबर पर पहुँचना पड़ा है। त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम श्रीलंका 111 अंकों के साथ छठे स्थान पर बनी हुई है।

हालाँकि टूर्नामेंट के दूसरे मैच में अगर मेजबान श्रीलंका न्यूजीलैंड को हरा देता है तो भारत के पास मौका होगा कि वह अगले मैच में श्रीलंका को हराकर फिर से नंबर दो पोजीशन हासिल करे लेकिन अगर भारत श्रीलंका से भी हार जाए तो वह रैंकिंग में लुढ़ककर चौथे नंबर पर चला जाएगा और दक्षिण अफ्रीका फिर से नंबर तीन बन जाएगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi