Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

न्यूजीलैंड ने कंगारूओं पर कसा शिकंजा

Advertiesment
हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड ने कंगारूओं पर कसा शिकंजा
होबार्ट , शनिवार, 10 दिसंबर 2011 (15:05 IST)
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एवं अंतिम क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां पहली पारी में मात्र 136 रन पर समेटते हुए अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।

न्यूजीलैंड ने दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। इस तरह उसकी कुल बढ़त 153 रन की हो चुकी है जबकि उसके सात बल्लेबाज अभी सुरक्षित हैं। स्टंप्स के समय कप्तान रोस टेलर 42 और केन विलियम्सन 34 रन बनाकर क्रीज पर थे।

कीवी टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आज एक विकेट पर 12 रन से आगे खेलना शुरू किया था, लेकिन उसकी पूरी टीम लंच के बाद 51 ओवर में 136 रन पर सिमट गई। पीटर सिडल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए जबकि सात बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके।

न्यूजीलैंड की ओर से क्रिस मार्टिन ने 46 रन पर तीन विकेट लिए। अपना पहला टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 29 रन पर तीन विकेट और डग ब्रेसवैल ने तीन विकेट लिए जबकि एक विकेट टिम साउदी के खाते में गया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi