Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पवार के इस्तीफे की माँग की

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुभाष दीक्षित आत्महत्या शरद पवार
कानपुर (भाषा) , बुधवार, 13 जून 2007 (19:06 IST)
युवा क्रिकेटर सुभाष दीक्षित की आत्महत्या से क्षुब्ध क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा बुधवार को चौथे दिन भी जारी रहा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरसैय्या घाट चौराहे पर प्रदर्शन करके बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार के इस्तीफे की माँग की।

भाजयुमो कार्यकर्ता आज दोपहर सरसैय्या घाट चौराहे पर एकत्र हुए और सुभाष की मौत के लिए बीसीसीआई और यूपीसीए को जिम्मेदार ठहराते हुए नारेबाजी करने लगे।

धरना प्रदर्शन में अनेक बच्चे भी शामिल थे जो हाथों में बल्ले और गेंद लिए हुए थे।

भारत की अंडर 15 क्रिकेट टीम के कप्तान रहे सुभाष ने बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर शनिवार को यहाँ एक इमारत से कूदकर जान दे दी थी।

हालाँकि इस घटना के बाद उत्तरप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सुभाष के परिजनों को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का आश्वासान दिया है लेकिन क्रिकेटप्रेमी इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी माँग है कि सहायता 10 लाख की मिले और मृतक सुभाष की बहन को सरकारी नौकरी मिले।

इस घटना के बाद से कानपुर के क्रिकेटप्रेमियों का गुस्सा चरम पर है और धरने प्रदर्शन का दौर जारी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi