Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले वनडे में इंग्लैंड ने श्रीलंका को दी मात

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका
लंदन , शनिवार, 24 मई 2014 (01:04 IST)
FILE
लंदन। इंग्लैंड ने जबरदस्त बल्लेबाजी और फिर कमाल की गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका को वर्षा से बाधित पहले वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम से 81 रनों से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

श्रीलंका को कप्तान एंजेलो मैथ्यूज का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय महंगा पड़ा और इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्षा बाधित 39 ओवर के मैच में छह विकेट पर 247 रन बना दिए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका 27.5 ओवर में 144 के स्कोर पर ही ढेर हो गई।

इंग्लैंड की ओर से इयान बेल ने 50 रन बनाए जबकि गैरी बैलेंस ने 64 और जो रूट ने 45 रन की पारियां खेली। आखिरी समय में जोस बटलर और क्रिस जार्डन ने सातवें विकेट के लिए 54 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम का स्कोकर 247 पर पहुंचा दिया। बटलर ने नाबाद 26 और जार्डन ने नाबाद 38 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर सेट्वेंटी 20 कप्तान लसित मलिंगा इस बार सबसे महंगे साबित हुए और आठ ओवरों में 71 रन लुटाकर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। नुवान कुलशेखर ने 60 रन पर दो और सचित्र सेनानायके ने 30 रन पर तीन विकेट लिए। मैथ्यूज ने 25 रन पर एक विकेट निकाला।

श्रीलंका की ओर से ओपनर लाहिरू थिरिमाने शून्य पर आउट हुए जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 33 और माहेला जयवर्धने ने 35 रनों की र्सवाधिक पारियां खेली। इसके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टीम की रन गति नहीं बढ़ा सका। तीसरे विकेट के लिए दिलशान और जयवर्धने ने सर्वाधिक 44 रनों की साझेदारी निभाई।

इंग्लैंड की ओर से लगभग सभी गेंदबाज सफल रहे। जेम्स ट्रेडवेल ने 38 रन पर र्सवाधिक तीन विकेट लिए जबकि हैरी गुर्नी को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन और रवि बोपारा ने श्रीलंका का एक एक विकेट लिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi