Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तानी कोच पद का बहिष्कार

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तानी कोच पद का बहिष्कार
कराची (भाषा) , सोमवार, 4 जून 2007 (04:45 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा टीम के लिए कोच के पद के लिए विज्ञापन देने के फैसले से झल्लाए पूर्व कप्तान जावेद मियाँदाद, इंतिखाब आलम और राशिद लतीफ ने इस पद के लिए आवेदन नहीं करने का फैसला किया है।

तीनों पूर्व कप्तानों ने देश के अन्य महान खिलाड़ियों से भी इस प्रक्रिया का बहिष्कार करने को कहा है।

मियाँदाद ने कहा मेरी समझ में नहीं आता कि वे क्या करने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक तकनीकी पद है और एक निश्चित चयन प्रक्रिया के जरिए ही इसे भरा जाना चाहिए। बोर्ड को वेबसाइट पर सभी को इसके लिए आवेदन करने की इजाजत नहीं देनी चाहिए।

विश्व कप के दौरान कोच बॉब वूल्मर की हत्या के बाद खाली हुए पद को भरने के लिए पीसीबी ने विज्ञापन दिया था, जिसके जरिए इच्छुक लोगों से आवेदन करने को कहा गया था।

तीन बार टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभाल चुके मियाँदाद ने कहा कि आवेदकों के लिए जो शर्तें रखी गई हैं, उससे लगता है कि बोर्ड की रुचि विदेशी कोच नियुक्त करने में है।

शर्तों से आलम भी नाखुश दिखे। उन्होंने कहा कि बोर्ड ने पूरी प्रक्रिया को मजाक बनाया दिया है। उन्होंने पीसीबी को इस स्थिति से निपटने के लिए भारतीय समकक्षों से सीख लेने की सलाह दी।

उन्होंने कहा संभावित उम्मीदवारों की क्षमताओं की परख के लिए भारतीय बोर्ड ने एक समिति का गठन किया है और वह इसके बाद ही कोई निर्णय लेगा। हमें भी कुछ ऐसा ही करना चाहिए।

आलम ने कहा मुझे लगता है कि राष्ट्रीय टीम के कोच के चयन के लिए किसी व्यक्ति की पृष्ठभूमि क्रिकेट और कोचिंग का अनुभव और मानवीय प्रबंधन की उसकी काबिलियत मुख्य मानक होने चाहिए।

दोनों पूर्व कप्तानों के सुर में सुर मिलाते हुए लतीफ ने कहा कि कोच पद के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन देने से लगता है कि पीसीबी विदेशी कोच की नियुक्ति करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा हमारे पूर्व खिलाड़ियों को इस पद के लिए आवेदन करने की जेहमत नहीं उठानी चाहिए।

पीसीबी ने देश के पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को इस पद की दौड़ से लगभग बाहर कर दिया है, क्योंकि उसने इस पद के आवेदकों के पास इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के तीसरे स्तर के कोचिंग कार्यक्रम और इसके समकक्ष डिग्री होने की माँग की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi