Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप

Advertiesment
हमें फॉलो करें होबार्ट टेस्ट पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप ऑस्ट्रेलिया पहले ही टेस्ट श्रृंखला
होबार्ट , सोमवार, 18 जनवरी 2010 (16:42 IST)
तेज गेंदबाज पीटर सिडल (25 रन पर तीन विकेट) और ऑफ स्पिनर नाथन हौरित्ज (30 रन पर तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पाँचवें एवं अंतिम दिन पाकिस्तान को 231 रन के बड़े अंतर से हराकर सिरीज 3-0 से जीत ली।

पाकिस्तान को जीत के लिए 438 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन पूरी टीम दूसरी पारी में 206 रनों पर ही आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले सिडनी और मेलबोर्न टेस्ट भी बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।

पाकिस्तान की हार की गाथा तो सही मायने में कल ऑलराउंडर शेन वाटसन ने कप्तान मोहम्मद यूसुफ और उम्दा बल्लेबाजी कर रहे उमर अकमल का विकेट लेकर ही लिख दी थी। ऑस्ट्रेलिया को सोमवार को अंतिम दिन सिर्फ जीत की खानापूर्ति ही करनी थी और सिडल और हौरित्ज ने उसे भी पूरा कर दिया।
FILE
पाकिस्तान के बाकी बचे छह विकेट सिर्फ 52 ओवर तक ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सके। पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक 77 रन खुर्रम मंजूर ने बनाए। मंजूर के बाद सर्वाधिक नाबाद 30 रन मोहम्मद आमिर ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिडल और हौरित्ज के तीन-तीन विकेट के अलावा वाटसन ने दो तथा मिशेल जॉनसन एवं डग बोलिंगर ने एक-एक विकेट लिए।

आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द मैच तथा पहले दोनों टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी एवं अंतिम टेस्ट में गेंद से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आलराउंडर शेन वाटसन को सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ीघोषित किया गया।

इससे पहले पाकिस्तान ने आज चौथे दिन के स्कोर 103 रन पर चार विकेट से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 206 रनों पर ही सिमट गई। मंजूर और शोएब मलिक की जोडी पहली पारी की भांति बढिया खेल दिखा पाने में नाकाम रही। मलिक अपने कल के स्कोर में सिर्फ एक रन ही जोड़ सके और 19 रन बनाकर सिडल का शिकार बने।

इसके बाद कामरान अकमल की जगह खेल रहे विकेटकीपर सरफराज अहमद ने भी लगातार दूसरी पारी में टीम प्रबंधन के उन्हें टीम में शामिल करने के फैसले को गलत साबित किया। उन्होंने सिर्फ पाँच रन बनाए। पहली पारी में भी सरफराज ने एक रन ही बनाए थे

निचले क्रम में आमिर को छोडकर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। उमर गुल और मोहम्मद आसिफ तो खाता खोल पाने में भी नाकाम रहे। इस बीच 189 के योग पर मंजूर भी 77 रन बनाने के बाद हौरित्ज का दूसरा शिकार बने।

नाबाद बल्लेबाज आमिर ने बहादुरीपूर्वक 104 गेंदों में चार चौकों की मदद से 30 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। दोनों टीमों के बीच पाँच वनडे मैचों की सिरीज 22 जनवरी से शुरू होगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi