Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का क्लीन स्वीप

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया
पर्थ , रविवार, 31 जनवरी 2010 (19:19 IST)
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पाँचवें और आखिरी वनडे में संघर्ष करने के बावजूद दो विकेट से रोमांचक जीत हासिल कर पाकिस्तान का पाँच मैचों की सिरीज में 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम वनडे चार गेंद शेष रहते जीता।

पाकिस्तान ने 49.3 ओवर में 212 रन का सामान्य स्कोर खड़ा किया था, जिसे पार करने में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार इस सिरीज में नाकों चने बचाने पड़े, लेकिन तारीफ करनी होगी माइक हसी की जिन्होंने नाबाद 40 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 49.2 ओवर में आठ विकेट पर 213 रन के विजयी स्कोर पर पहुँचा दिया।

पाकिस्तान की पारी में 35 रन पर चार विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज क्लाइंट मैके को 'मैन ऑफ द मैच' और इस सिरीज में तीन मैचों में 8.15 के बेहतरीन औसत से 13 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को 'मैन ऑफ द सिरीज' घोषित किया गया।

पाँच मैचों की सिरीज के अंतिम वनडे में पाकिस्तान ने पहली बार कुछ अच्छा खेल दिखाया। दर्शकों में मौजूद एक पाकिस्तानी प्रशंसक ने अपने हाथों में बैनर ले रखा था, जिस पर लिखा था कम से कम एक जीत तो हासिल कर लो, लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 178 रन पर गिराने के बावजूद एक अदद जीत हासिल से दूर रह गए।

पाकिस्तान के पास वाकई इस मैच में सुनहरा मौका था। नावेद उल हसन. शाहिद अफरीदी और शोएब मलिक ने दो-दो विकेट लेकर जो जीत की उम्मीद जगाई थी उसे हसी ने 46 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाकर तोड़ दिया। हसी के साथ हैरिस दो रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले नाथन हारित्ज ने हसी के साथ आठवें विकेट के लिए 32 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी। हारित्ज ने 20 गेंदों में 18 रन की बेशकीमती पारी खेली1 इस मैच का समापन बड़े नाटकीय घटनाक्रम के साथ हुआ।

इफ्तिखार अंजुम के आखिरी ओवर में तीसरी गेंद पर हैरिस ने कैच उछाल दिया और अफरीदी ने कैच पकड़कर आउट की अपील की लेकिन अंपायर ने इसे बीमर करार देते हुए नो बाल का इशारा कर दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से यह सिरीज अपने नाम कर ली।

इस मैच में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे शाहिद अफरीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन हैरिस, मिशेल जॉनसन और मैके ने पाकिस्तान को नौ ओवर के अंदर ही तीन झटके दे दिए1 हैरिस ने सलमान बट्ट को और जानसन ने खालिद लतीफ को आउट किया।

दोनों की बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए। उसके बाद नौवें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर बडी मुश्किल से खिसककर 16 रन पहुँच पाया। तभी मैके ने यूनुस खान (3) को आउट कर दिया।

शोएब मलिक (36), उमर अकमल (67) और फवाद आलम (63) ने उपयोगी पारियां खेलते हुए पाकिस्तान को संभालने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान ने पाँचवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी के बाद नियमित अंतराल में अपने विकेट गँवाए। उसके आखिरी छह विकेट 54 रन जोड़कर गिर गए।

शोएब ने 62 गेंदों की अपनी पारी में तीन चौके, अकमल ने 102 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का तथा फवाद ने 70 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैके ने 4, हैरिस ने 3 विकेट और जॉनसन ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान रिकी पोंटिंग ने 78 गेंदों में छह चौकों की मदद से 55 रन, एडम वोगेस ने 24 रन और ओपनर शान मार्श ने 25 रन की पारी खेली लेकिन हसी ने एक छोर संभालकर दृढता के साथ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 40 रन बनाकर अपनी टीम को जीत की मंजिल पर पहुँचा दिया।

इस तरह पाकिस्तान ने टेस्ट श्रृंखला 3-0 से गँवाने के बाद एकदिवसीय श्रृंखला भी 5-0 से गँवा दी। पाकिस्तान ने पहला वनडे पाँच विकेट से, दूसरा 140 रन से, तीसरा 40 रन से, चौथा 135 रन से और पाँचवाँ दो विकेट से गँवाया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi