पाकिस्तान टीम पर मैच फिक्सिंग का साया
पाक संसदीय समिति ने यूनिस, बट को तलब किया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर एक बार फिर मैच फिक्सिंग का साया मंडरा रहा है और खेलों की संसदीय समिति जानबूझकर क्षमता से कमतर प्रदर्शन के आरोपों के बाद पीसीबी प्रमुख एजाज बट, कप्तान यूनिस खान और कोच इंतिखाब आलम से चैम्पियन्स ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम की शिकस्त पर जवाब माँगेगी।
खेलों पर राष्ट्रीय असेंबली की स्थायी समिति का नेतृत्व करने वाले वरिष्ठ सांसद ने टीम पर चैम्पियन्स ट्रॉफी के मैच में जानबूझ ऑस्ट्रेलिया से हारने का आरोप लगाया है।
जमेशद खान दस्ती ने कहा कि स्थायी समिति बट, यूनिस और आलम को तलब करेगी और चैम्पियन्स ट्रॉफी में टीम के प्रदर्शन पर जवाब माँगेगी।
दस्ती ने आरोप लगाया कि ऐसे साबूत मौजूद हैं कि टीम ऑस्ट्रेलिया से एक उद्देश्य के तहत हारी। इसने क्षमताओं से कमतर प्रदर्शन किया। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ऐसे संकेत मिले कि टीम जीतना नहीं चाहती।
उन्होंने दावा किया कि कुछ सम्मानित और वरिष्ठ लोगों ने भी हमें कहा और हम साक्ष्य ढूँढने का प्रयास कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान कुछ संदिग्ध हुआ।