Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को फिर धोया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को फिर धोया
एजबेस्टन , बुधवार, 7 जुलाई 2010 (12:28 IST)
पाकिस्तान ने यहाँ ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में 11 रनों से ‍शिकस्त देकर दो मैचों की सिरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को हरफनमौला प्रदर्शन (21 रन और 3 विकेट) के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट नुकसान पर 162 रन बनाए। सलमान बट (31), कामरान अकमल (33), उमर अकमल (25) और आमिर (नाबाद 21) ने अहम पारियाँ खेलीं।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे और पूरी टीम 19.4 ओवर में 151 रनों पर पैवेलियन लौट गई। आमिर ने तीन विकेट लिए। शाहिद अफरीदी ने दो खिलाड़ियों को आउट किया। उमर गुल, सईद अजमल और शोएब अख्तर को एक-एक विकेट मिला। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi