पाक कप्तान सना मीर ने की मेहमाननवाजी की तारीफ
कराची , शनिवार, 9 फ़रवरी 2013 (22:24 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने भले ही विश्वकप में राष्ट्रीय महिला टीम के खराब प्रदर्शन का दोष भारत में सुरक्षा की अनिश्चित स्थिति पर मढ़ा हो, लेकिन कप्तान सना मीर मेजबान देश की मेहमाननवाजी की तारीफ करते नहीं थक रहीं। पाकिस्तान की टीम आठ टीमों के टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर रही और उसे सुरक्षा चिंताओं के कारण कटक में बाराबती स्टेडियम के अंदर ही रहना पड़ा लेकिन सना ने इसे मुद्दा नहीं बनाया।सना ने स्वदेश लौटने पर कहा, स्टेडियम में हमारा पूरा ध्यान रखा गया और भारतीय लोगों की मेहमाननवाजी ने हमें प्रभावित किया। इसलिए मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच संबंधों में सिर्फ सुधार ही होगा। मुझे लगता है कि अधिक सामान्य रिश्तों की जरूरत है और भारत तथा पाकिस्तान के बीच अधिक मैचों का आयोजन होना चाहिए। (भाषा)