पाकिस्तान के एक वरिष्ठ मंत्री ने भारत पर आरोप लगाया उसने अंपायरों का सहारा लेकर दक्षिण अफ्रीका में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार सुनिश्चित की।
खेलमंत्री और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की संचालन परिषद के सदस्य मोहम्मद अली शाह ने शक जताया कि दोयम दर्जे की अंपायरिंग में भारत की भूमिका हो सकती है।
शाह ने कहा कि पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं करने से निराश था और उसने अपने तरीके से बदला चुकता किया। उसने अंपायरों को प्रभावित किया ताकि वे न्यूजीलैंड का पक्ष लें।
ऑस्ट्रेलियाई अंपायर साइमन टफेल ने सेमीफाइनल में उमर अकमल को गलत एलबीडब्ल्यू आउट दिया था। उन्होंने बाद में अपनी गलती स्वीकार की थी और इसके लिए बाकायदा माफी भी माँगी।
शाह ने कहा कि टफेल पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि टफेल पाकिस्तान के खिलाफ हैं। उन्हें जरूर प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।