Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक कोच ज्यॉफ लॉसन की दलील

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाकिस्तान क्रिकेट कोच ज्यॉफ लॉसन
सिडनी (वार्ता) , शुक्रवार, 12 सितम्बर 2008 (19:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच ने इन अटकलों को खारिज किया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के निजाम में बदलाव के कारण उन्हें दबे पाँव देश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज लॉसन ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट देखकर मुझे हैरानी हुई है, जिनमें मेरे पाकिस्तान से भागने की बात कही जा रही है। मैं यहाँ वग्गा में रह रही अपनी माँ का हालचाल जानने आया हूँ।

उन्होंने कहा कि पीसीबी प्रशासन में हो रहे बदलाव से उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पडेगा1 उन्होंने कहा कि पीसीबी के साथ मेरे अनुबंध की मियाद वर्ष 2009 तक है और मैं इसके प्रति कटिबद्ध हूँ।

उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का पीसीबी का पदेन संरक्षक बनने के बाद पीसीबी के निजाम में आमूलचूल परिवर्तन की संभावना व्यक्त की जा रही है। नए राष्ट्रपति का चुनाव होते ही डॉ. नसीम अशरफ ने पीसीबी का अध्यक्ष पद भी छोड़ दिया था।

लॉसन ने कहा कि सितंबर में प्रस्तावित चैंपियंस ट्रॉफी स्थगित होने के कारण पाकिस्तान का हर खिलाड़ी निराश है। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कुछ देशों ने क्यों पाकिस्तान में खेलने से इन्कार कर दिया जबकि एशियाई देशों को इसे लेकर कोई आपत्ति नहीं है।

गैर एशियाई देशों के सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार करने के बावजूद लॉसन ने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही कराने को लेकर एक जबर्दस्त अभियान चलाया था। उन्होंने इन देशों के अधिकारियों और खिलाड़ियों से मिलकर पाकिस्तान में खेलने का आग्रह किया था।

अगर पीसीबी अपनी टीम के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय सिरीज आयोजित करने में सफल रहता है तो लॉसन के इसी सप्ताहांत पाकिस्तान लौटने की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi