Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक ने ट्‍वेंटी-20 में बांग्लादेश को रौंदा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मिस्बाह उल हक ट्वेंटी-20
कराची (भाषा) , सोमवार, 21 अप्रैल 2008 (10:56 IST)
मिस्बाह उल हक की 87 रन की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को नेशनल स्टेडियम में एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश पर 102 रन की आसान जीत दर्ज की।

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए पाकिस्तान को ट्वेंटी-20 मुकाबले में अपना रिकॉर्ड स्कोर बनाने में मदद की।

पाकिस्तान ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 203 का रिकॉर्ड स्कोर बनाया और बाद में उसके गेंदबाजों ने 16 ओवर में बांग्लादेश की पूरी टीम को 101 रन में समेट दिया।

इस शानदार प्रदर्शन से पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर हुए पहले ट्वेंटी-20 मैच में जीत दर्ज की। मिस्बाह ने 53 गेंद का सामना करते हुए अपनी पारी में पाँच गगनचुंबी छक्के और तीन चौके लगाए।

पाकिस्तान ने इससे पहले ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ नैरोबी में सात विकेट पर 191 रन का सर्वाधिक स्कोर बनाया था। इसमें भी पाकिस्तान जीता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi