Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक ने बांग्लादेश को 139 रनों से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें पाक ने बांग्लादेश को 139 रनों से हराया
दाम्बुला , मंगलवार, 22 जून 2010 (00:26 IST)
WD
भारत और श्रीलंका से पिटकर एशिया कप से बाहर हुई पाकिस्तानी टीम ने यहाँ प्रतिष्ठा का सवाल बने टूर्नामेंट के अपने अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश की कमजोर टीम पर अपने दिल का गुबार निकालते हुए कप्तान शाहिद अफरीदी (124) के तूफानी शतक की बदौलत उसे 139 रन के अंतर से रौंद दिया।

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट पर 385 रन का पहाड़-सा स्कोर खड़ा कर लिया। अफरीदी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों पर कहर ढाते हुए महज 60 गेंदों में 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 124 रन तूफानी पारी खेली जबकि ओपनर इमरान फरहत ने 66, शाहजैब हसन और उमर अकमल ने 50-50 रन बनाए।

जवाब में बांग्लादेश की टीम जुनैद सिद्दिकी (97) और इमरूल कायेस (66) के जुझारू अर्द्धशतकों के बावजूद निर्धारित 50 ओवरों में 246 रन ही बना सकी और जीत पाकिस्तान के खाते में गई। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी है लेकिन पाकिस्तान की जीत और बांग्लादेश का संघर्ष उन्हें खुद को दिलासा देने के लिए काफी होगा।


मैच के 29वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे अफरीदी ने शुरुआत में बांग्लादेशी स्पिनरों को सावधानी से खेलते रहे लेकिन पिच पर नजरें जमने के बाद उन्होंने अपना असली रंग दिखाना शुर कर दिया। उन्होंने किसी भी विपक्षी गेंदबाज को नहीं बख्शा और बेरहमी से उनकी धुनाई की। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के बाद अफरीदी बेहद आक्रामक हो गए और मात्र दस गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से ताबड़तोब 39 रन ठोंक डाले।

अफरीदी ने 53 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और उसके बाद अपने करियर का 271वाँ छक्का मारा जो कि वनडे इतिहास में किसी बल्लेबाज द्वारा मारे गए सर्वाधिक छक्के हैं। पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अंतिम नौ ओवरों में 120 रन जुटाए। अफरीदी 47वें में 124 रन बनाकर शफीउल इस्लाम की गेंद पर सोहरावर्दी शूवो के हाथों लपके गए।

फरहत और हसन ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 81 रन जोडकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। हसन 38 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर अब्दुर रज्जाक की गेंद पर पगबाधा हुए जबकि फरहत को शाकिब अल हसन ने पवेलियन भेजा। अकमल ने 57 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन बनाए।

बांग्लादेश ने पहाड़ से लक्ष्य के सामने भी आत्मसमर्पण नहीं किया और सिद्दिकी की जीवट पारी के सहारे सम्मानजनक स्कोर खडा खडा किया लेकिन जीत की मंजिल उससे काफी दूर रह गई।

बांग्लादेश की ओर से शफीउल इस्लाम ने दस ओवर में तीन विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्हें 95 रन खर्च करने पड़े। शाकिब अल हसन ने दो तथा अब्दुर रज्जाक ने एक विकेट लिया। रज्जाक ने किफायती गेंदबाजी करते हुए दस ओवर में 48 रन खर्च किए। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi