पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट शुक्रवार को चेन्नई में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के लिए भारत जाएँगे और इस दौरान बीसीसीआई से भारत-पाक श्रृंखला के भाग्य और इसे किसी तटस्थ स्थान पर आयोजित करने पर भी चर्चा करेंगे।
पीसीबी के मुख्य परिचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि भारत पाक श्रृंखला एसीसी बैठक के एजेंडा में शामिल नहीं है, लेकिन यह भारतीय अधिकारियों के साथ सीधी बातचीत का अच्छा मंच है।
अल्ताफ ने कहा कि यह मसला अब दोनों देशों की सरकार के हाथ में है और हम कुछ नहीं कर सकते हैं लेकिन तटस्थ स्थान पर खेलना भी विकल्प है और हम चेन्नई में इस पर बातचीत कर सकते हैं।
बट को इससे पहले कल भारत रवाना होना था, लेकिन उन्हें अपना कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। सूत्रों ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष काफी कोशिशों के बाद शीर्ष स्तर से दौरे के लिए हरी झंडी लेने में सफल रहे।
अल्ताफ ने कहा कि पीसीबी अध्यक्ष आज शाम को रवाना होंगे और उनके दौरे के पूरे कार्यक्रम की जानकारी पाकिस्तान और भारत सरकारों को दे दी गई है।