पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लंबे इंतजार के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) आखिरकार वह रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पिछले साल हुए आंतकवादी हमले की जाँच की जानकारी है।
आईसीसी के प्रवक्ता इस बात की पुष्टि कर दी है कि रिपोर्ट उन्हे मिल गई है, लेकिन उन्होंने इस बारे में ज्यादा बताने से इंकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट गोपनीय है। आईसीसी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेगी। पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट ने बताया कि रिपोर्ट भेज दी गई है। इस रिपोर्ट को भेजने की अनुमति पंजाब सरकार से ली जा चुकी है।
लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश शब्बर हसन रिजवी ने श्रीलंका क्रिकेट टीम पर पिछले साल हुए हमले की जाँच करने के बाद 600 पेज की रिपोर्ट तैयार की है।
बट ने कहा पंजाब सरकार ने इस हिदायत के साथ इस रिपोर्ट की एक कॉपी पीसीबी को दी थी कि वह इस रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि पीसीबी शुरू में नहीं चाहता था कि यह रिपोर्ट आईसीसी को दी जाए लेकिन पंजाब सरकार की अनुमति के बाद हमने इस रिपोर्ट को भेजने का फैसला किया। (भाषा)