Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी ने कसी खिलाड़ियों पर लगाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी शोएब मलिक कप्तान
लाहौर (वार्ता) , शनिवार, 15 दिसंबर 2007 (15:14 IST)
पीसीबी के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने शुक्रवार को मलिक से मुलाकात के बाद कहा कि वे नौजवान हैं और गलतियों से सीखेंगे, इसलिए हमने तय किया है कि उन्हें अगले साल के अंत तक कप्तान बनाए रखा जाए।

अशरफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि विदेश दौरों में हमारे खिलाड़ी अपने काम पर पूरा ध्यान दें। इसलिए भविष्य में दौरों में उनके अखबारों के लिए लिखने और धन लेकर टेलीविजन इंटरव्यू देने पर रोक लगाने का फैसला किया गया है।

भारत दौरे के दौरान मलिक, उपकप्तान यूनुस खान, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर जैसे पाकिस्तान के कई दिग्गज खिलाड़ी अखबारों के लिए स्तंभ लिख रहे थे।

अशरफ ने कहा कि अब टीम प्रबंधन को दौरे में किसी खिलाड़ी का विकल्प सुझाने का अधिकार नहीं होगा। चयनकर्ताओं, कप्तान और कोच के बीच विचार विमर्श से रिजर्व खिलाड़ियों का एक पूल पहले ही बना लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि टीम प्रबंधन सिर्फ यह बताएगा कि उसे बल्लेबाज, गेंदबाज, ऑलराउंडर और विकेटकीपर में से क्या चाहिए। पूल से किस खिलाड़ी को दौरे पर भेजा जाएगा इसका फैसला चयनकर्ता करेंगे। पीसीबी ने भारत में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद शोएब मलिक को कप्तान बनाए रखने का फैसला किया।

शोएब मलकि पर भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन टेस्टों के नतीजों के आधार पर उनके बारे में कोई राय नहीं बनाई जा सकती। मैं मानता हूँ कि वे बहुत कामयाब कप्तान साबित होंगे।

25 साल के मलिक को इंजमाम उल हक की जगह पाकिस्तान की कप्तानी सौंपी गई थी। इंजमाम ने विश्वकप में पाकिस्तान के घटिया प्रदर्शन के बाद कप्तानी छोड़ दी थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi