Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी ने की लुभावने अनुबंध की पेशकश

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी ने की लुभावने अनुबंध की पेशकश
कराची (भाषा) , शनिवार, 4 अगस्त 2007 (18:02 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) की ओर आकर्षित होने से रोकने के लिए नए केन्द्रीय अनुबंध में वित्तीय प्रोत्साहन की पेशकश की।

टीम मैनेजर तलत अली ने कहा कि नए अनुबंध में 20 खिलाड़ियों को तीन श्रेणियों में 250000, 50000 और एक लाख रुपए मासिक रिटेनरशिप देने के अलावा प्रदर्शन पर अधारित प्रोत्साहन राशि देने की भी व्यव्स्था है।

उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, कप्तान शोएब मलिक, इमरान फरहत, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आसिफ, उमर गुल, कामरान अकमल और यासिर हमीद ने मौके पर ही अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए।

तलत अली ने कहा कि अनुबंध में दी गई पेशकश से खिलाड़ी काफी खुश हैं। जिन खिलाड़ियों ने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं वे कराची में रहते हैं और बैठक में हिस्सा लेने नहीं आए थे। उनके आज अनुबंध पर दस्तखत करने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि श्रृंखला या मैच जीतने, शतक बनाने, चार कैच या विकेट लेने पर अतिरिक्त पैसा दिया जाएगा।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को आईसीएल के आयोजक जी गुप ने बड़ी रकम की पेशकश की थी।

इन रिपोर्टो के बारे में पूछने पर कि खिलाड़ियों ने अनुबंध पर दस्तखत से पहले इसकी शर्तो को पढ़ने के लिए समय माँगा है। तलत ने कहा कि पीसीबी भी चाहता है कि हस्ताक्षर से पहले खिलाड़ी पूरा समय लें।

उन्होंने कहा कि बोर्ड ने उन्हें कह दिया है कि वह अनुबंध पर हस्ताक्षर से पहले अपने वकीलों और सलाहकारों से मशविरे के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन मुझे पता है कि आठ खिलाड़ियों ने मौके पर ही अनुबंध पर हस्ताक्षर कर दिए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi