पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वंटी-20 विश्व कप के संभावितों का डोप परीक्षण कराना शुरू कर दिया, जिसमें तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और मोहम्मद आसिफ भी शामिल हैं। इन दोनों को पिछले साल प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया था।
मैनेजर तलत अली ने को बताया परीक्षण लगभग समाप्त हो गए हैं। हमारे पास एक डॉक्टर और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) का एक स्थानीय प्रतिनिधी भी है, जो परीक्षण के लिए खिलाड़ियों से नमूने एकत्रित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि टेस्ट के परिणाम एक हफ्ते के भीतर आ जाएँगे। शोएब और आसिफ को पिछले साल बोर्ड की जाँच में पाजीटिव पाया गया था जिससे उन पर क्रमश: दो और एक साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था लेकिन बाद में बोर्ड की अपील समिति ने उनके क्लीन चिट दे दी थी।
तलत ने कहा इस साल के शुरू में ये दोनों विश्व कप से पहले डोप परीक्षण के लिए उपस्थित नहीं हुए थे और बाद में फिटनेस के आधार पर टीम से उनका नाम हटा लिया गया था।
तलत ने कहा ट्वंटी-20 विश्व कप के प्रत्येक संभावित का डोप परीक्षण कराना जरूरी है।