Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पीसीबी पर बरसे शोएब अख्तर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पीसीबी पर बरसे शोएब अख्तर
लंदन (भाषा) , मंगलवार, 4 मार्च 2008 (00:18 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा केन्द्रीय करार नहीं किए जाने के फैसले से बेपरवाह तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक बार फिर बोर्ड पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि वह खिलाड़ियों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।

शोएब ने पीसीबी को लताड़ लगाते हुए कहा बोर्ड दिनेश कनेरिया, शाहिद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक जैसे जानदार खिलाड़ियों के साथ अनुचित व्यवहार कर रहा है।

जियो टीवी को एक भेंट में इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इन सभी खिलाड़ियों ने अपने खेल के जरिए देश की बहुत सेवा की है लेकिन बोर्ड इस बात को महसूस नहीं कर रहा है और वह खिलाड़ियों के साथ गलत व्यवहार कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह बड़े दु:ख की बात है कि कुछ लोग वातानुकूलित कमरों में बैठकर उन क्रिकेटरों पर फैसले ले रहे हैं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर टीम में स्थान बनाया है।

पीसीबी की चयनसमिति ने ऑलराउंडर रज्जाक को पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर कर दिया क्योंकि वह इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ गया था और उसके बाद से उससे बात नहीं की जा रही है।

अफरीदी के मामले में उन्हें पाकिस्तान टीम के कप्तानी से दूर रखा गय। इसके अलावा बोर्ड ने कनेरिया को नोटिस जारी कर दिया। उन्होंने केन्द्रीय करार में कम दर्जा दिए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी।

अख्तर ने कहा कि मुझे अपने देश के लिए खेलने के लिए किसी करार की जरूरत नहीं है। मै यह सेवा बिना पैसा लिए भी कर सकता हूँ।

भविष्य में बॉलीवुड में काम करने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में काम करने के लिए करार नहीं किया है लेकिन अगर मैं करता भी हूँ तो मुझे किसी की अनुमति लेने की जरूरत नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi