Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पुणे और दिल्ली का मैच बारिश में धुला

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल 4
नई दिल्ली , शनिवार, 21 मई 2011 (23:19 IST)
दिल्लीवासियों को भले ही इस बारिश का बेताबी से इंतजार रहा हो, लेकिन फिरोजशाह कोटला पर चौकों-छक्कों की बौछार देखने आए क्रिकेटप्रेमियों को शनिवार को निराशा हाथ लगी, जब पुणे वारियर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच आईपीएल मैच बारिश में धुल गया।

प्लेऑफ की दौड़ से बहुत पहले ही बाहर हो चुकी दोनों टीमों के बीच मुकाबला बस इसी बात का था कि कौन आखिरी स्थान पर रहने से बचता है। दोनों ने 14 में से सिर्फ चार मैच जीते और दोनों के नौ अंक रहे। नेट रनरेट के आधार पर युवराजसिंह की पुणे वारियर्स बेहतर रही और दिल्ली को आखिरी स्थान पर खिसकना पड़ा।

आज के मैच में सिर्फ 10.1 ओवर फेंके जा सके जिसमें दिल्ली के तीन विकेट 56 रन पर उखड़ चुके थे। करीब पौने नौ बजे बारिश शुरू हुई और खेल रोकना पड़ा। इसके बाद से लगातार बारिश होती रही और अंपायरों ने करीब साढ़े 10 बजे निरीक्षण के बाद खेल रद्द करने का फैसला किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाकाम रहे सौरव गांगुली के प्रशंसकों को आज फिर निराशा हाथ लगी जब वे प्रिंस ऑफ कोलकाता को उनके आईपीएल करियर के भी संभवत: आखिरी मैच में बल्लेबाजी करते नहीं देख सके। घायल आशीष नेहरा की जगह गांगुली को उस समय पुणे वारियर्स में शामिल किया गया था, जब चार लीग मैच ही बाकी थे।

वीरेंद्र सहवाग की गैर मौजूदगी में दिल्ली के कार्यवाहक कप्तान जेम्स होप्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली की शुरुआत धीमी रही और पहले दो ओवर में सिर्फ तीन रन बने। इसके बाद डेविड वार्नर ने हाथ खोलने की कोशिश करते हुए तीसरे ओवर में अल्फोंसो थॉमस को स्क्वेयर लेग पर छक्का और मिडऑफ पर शानदार चौका लगाया।

इस मैच में जेस्सी राइडर की जगह खेल रहे जेम्स फाकेर के अगले ओवर की पहली गेंद पर वार्नर ने फिर लांग ऑन पर छक्का लगाया। फाकेर ने हालांकि चौथी गेंद पर उन्हें आउट करके पुणे को पहली सफलता दिलाई। फाकेर की खूबसूरत यार्कर पर वार्नर बोल्ड हो गए। दिल्ली का पहला विकेट चौथे ओवर में 24 रन पर गिरा।

अगले ओवर में सिर्फ दो रन बने। इसके बाद नमन ओझा ने श्रीकांत मुंडे को छठे ओवर में पहला चौका लगाया, लेकिन अगली गेंद पर विकेट गंवा बैठे। ऑफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में वे थर्डमैन सीमारेखा के पास राहुल शर्मा द्वारा लपके गए। ओझा ने आठ रन बनाने के लिए 19 गेंद का सामना किया।

मैथ्यू (11) को मिशेल मार्श ने पैवेलियन भेजा। दिल्ली का स्कोर नौ ओवर में तीन विकेट पर 47 रन था। 11वें ओवर में बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जब मेजबान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 56 रन थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi