Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुलिस का संदिग्ध पर टिप्पणी से इंकार

हमें फॉलो करें पुलिस का संदिग्ध पर टिप्पणी से इंकार
किंगस्टन , रविवार, 3 जून 2007 (21:51 IST)
बॉब वूल्मर हत्याकांड में एक संदिग्ध की पहचान की मीडिया रिपोर्टों को अधिक तवज्जो नहीं देते हुए जमैका पुलिस ने इसकी पुष्टि या खंडन करने से इंकार कर दिया है।

पाकिस्तानी कोच के होटल की सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जमैका के पेगासस होटल की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध की पहचान हुई है। आयरलैंड के हाथों पाकिस्तान की सनसनीखेज हार के एक दिन बाद वूल्मर इसी होटल के अपने कमरे में मृत मिले थे।

फुटेज को तकनीकी तौर पर बेहतर बनाने के लिए ब्रिटेन भेजा गया था, जो अब जमैका पुलिस के पास है। पुलिस का कहना है कि वे नतीजे के बारे में बाद में सूचित करेंगे।

रिपोर्टों पर टिप्पणी करने के लिए कहने पर जमैका कांस्टेबुलेरी फोर्स के संचार निदेशक कार्ल एंजिल ने कहा यह जब भी होगा मीडिया को आधिकारिक सूचना दी जाएगी।

'द जमैका ग्लीनर' ने एक अन्य उच्चाधिकारी के हवाले से लिखा है, हाँ हमें स्कॉटलैंड यार्ड से कुछ फुटेज मिले हैं लेकिन मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता।

इससे पहले ब्रिटिश मीडिया ने यह कहकर मामले को नया मोड़ दिया था कि हो सकता है कि वूल्मर को साँप का जहर दिया गया हो।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi