भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि सचिन के महाशतक का इंतजार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में पूरा हो जाएगा।
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेलना है। दोनों देशों के बीच यहां चार टेस्ट मैचों की सिरीज खेली जानी है। रोहित ने कहा मुझे लगता है कि सचिन के लिए महाशतक लगाने के लिए यह एक अच्छी जगह है। इस महाशतक का इंतजार मैं, पूरी टीम और पूरा देश कर रहा है। मुझे लगता है कि पहले ही मैच में यह इंतजार पूरा हो जाएगा।
विश्वकप 2011 के दौरान मार्च में मास्टर ब्लास्टर ने दक्षिण अफीका के खिलाफ 99वां शतक ठोंका था। इसके बाद से ही सचिन के करोड़ों प्रशंसक क्रिकेट के इस भगवान को महाशतक लगाते देखने का सपना सजों रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में सचिन ने 92 रन बनाए लेकिन टी ब्रेक के बाद वह वापिस क्रीज पर नहीं उतरे। हालांकि इस बारे में रोहित ने कहा यह टीम प्रबंधन की रणनीति का हिस्सा था कि सभी खिलाड़ियों को अभ्यास करने का मौका मिले क्योंकि यह एक अभ्यास मैच था।
रोहित ने इस बीच कहा कि सरकार के देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' की चयन प्रक्रिया में बदलाव करने के बाद सचिन के लिए इस पुरस्कार को मिलने रास्ता साफ हो गया है।
उन्होंने कहा मुझे इस बात की खुशी है कि सरकार अब खिलाड़ियों को भी इस पुरस्कार के लिए चुनेगी। यह पुरस्कार पाना आसान नहीं है। मुझे उम्मीद है कि सचिन को यह पुरस्कार मिलेगा। (वार्ता)