Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोंटिंग पर अब फ्लावर का पलटवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें एंडी फ्लावर
लंदन (भाषा) , बुधवार, 15 जुलाई 2009 (20:35 IST)
इंग्लैंड के कोच एंडी फ्लावर ने कार्डिफ में पहले टेस्ट के अंतिम दिन समय बर्बाद करने का आरोप लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की आलोचना करते हुए कहा कि मेजबान टीम ने मैच सही खेल भावना के साथ खेला।

पोंटिंग ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड ने 12वें खिलाड़ी बिलाल शफायत को दो बार मैदान पर भेजकर समय बर्बाद करने की कोशिश की जब अंतिम दो ओवर बचे थे और जेम्स एंडरसन तथा मोंटी पनेसर ड्रा के लिए संघर्ष कर रहे थे।

फ्लावर ने ‘द गार्जियन’ से कहा कि एक टीम के रूप में हमारा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है और हमने खेल सही तरीके से खेला। हमने दो बार आईसीसी फेयर-प्ले पुरस्कार जीता है। वहाँ अच्छा संघर्ष देखने को मिला और मैं किसी और चीज पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहता।

उन्होंने कहा कि अंत में एक छोटी-सी घटना हो गई लेकिन मुख्य रूप से खेल सही भावना के साथ खेला गया। बल्लेबाज समय बर्बाद नहीं कर रहे थे। मैं आपसे कह सकता हूँ कि खिलाड़ी उस समय इतने एकाग्रचित थे कि हम उनका ध्यान भंग करने के बारे में सोच भी नहीं सकते थे।

फ्लावर ने कहा कि रिकी का अपना नजरिया है और मैं उनके नजरिये का सम्मान करता हूँ। वह काफी अच्छा क्रिकेटर है और ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अच्छा दूत है। लेकिन इस घटना में मुझे लगता है कि उसने जल्दबाजी की। जिम्बाब्वे के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि समय को लेकर कुछ उलझन थी और टीम प्रबंधन क्रीज पर मौजूद खिलाड़ियों को कुछ सूचना देना चाहता था।

फ्लावर ने केविन पीटरसन का बचाव किया जो स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गँवा बैठे थे जबकि उस समय वह काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi