sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रबीर मुखर्जी ही बनाएंगे कोलकाता का पिच

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईडन गार्डन्स
नई दिल्ली , शनिवार, 1 दिसंबर 2012 (16:19 IST)
FILE
अनुभवी पिच क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी ईडन गार्डन्स का पिच तैयार करने के लिए राजी हो गए हैं। अनिश्चितकालीन अवकाश पर गए मुखर्जी अपना अवकाश समाप्त कर आज ही काम पर लौट आए हैं।

कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया से चर्चा के बाद मुखर्जी की नाराजगी समाप्त हो गई है और वे ही ईडन गार्डन्स का पिच तैयार करेंगे।

इससपहलसुबईडन गार्डन्स की पिच तैयार करने को लेकर पैदा हुए विवाद में मुखर्जी चिकित्सा अवकाश पर चले गए थे। उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के लिए उन्हें दरकिनार करने के बंगाल क्रिकेट संघ के फैसले को अपमानजनक बताया ा।

मुखर्जी 1985 से इस स्टेडियम की पिच तैयार कर रहे हैं। उन्होंने सुबह बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को पत्र लिखकर चिकित्सा अवकाश मांगा। उन्होंने यह भी संकेत दिए थे कि वह कभी काम पर नहीं लौटेंगे।

बीसीसीआई ने 83 बरस के मुखर्जी को दरकिनार करके पूर्वी क्षेत्र पिच और मैदान समिति के प्रतिनिधि आशीष भौमिक को ईडन की पिच तैयार करने का जिम्मा सौंप दिया था। बीसीसीआई के कदम से नाराज होकर 48 घंटे के भीतर मुखर्जी ने यह कदम उठाया। उन्होंने भौमिक की नियुक्ति के बारे में कहा कि यह मेरा अपमान है।

उन्होंने कहा था कि कैब अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने उन्हें धमकी दी है कि यदि उन्होंने पिच के बारे में बात की तो उन्हें निलंबित कर दिया जाएगा।

मुखर्जी ने कहा कि था कहीं भी अध्यक्ष को पिच के बारे में बोलने का अधिकार नहीं होता लेकिन यहां वे मुझे धमकी दे रहे हैं कि यदि मैने पिच के बारे में बोला तो मुझे निलंबित कर दिया जाएगा।

समझा जाता है कि मुखर्जी के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से मतभेद है। धोनी ने कोलकाता टेस्ट के लिए टर्निंग पिच मांगी थी जबकि मुखर्जी ने कहा था कि यह मांग बेतुकी है क्योंकि दो पिचें एक सी नहीं हो सकती। इसके बाद ही बीसीसीआई ने भौमिक को पिच तैयार करने का जिम्मा सौंपा।

मुखर्जी ने कहा कि मुझे लगा था कि कैब मेरा साथ देगा लेकिन वह भी मेरे पीछे पड़ गया है। मेरा रक्तचाप कल 170-100 हो गया था। चेकअप के बाद डॉक्टरों ने मुझे एक महीने आराम की सलाह दी। मैने मेडिकल रिपोर्ट भेज दी है और एक महीने का चिकित्सा अवकाश मांगा है।

उन्होंने कहा कि मैं पैसा कमाने के लिए पिच नहीं बनाता। मैंने बांग्लादेश में अंडर 19 विश्व कप (2004) और आईसीसी कप के लिए पिच तैयार करने का कोई पैसा नहीं लिया। क्रिकेट मेरा जुनून है और यही वजह है कि मैं इतने लंबे से ईडन से जुड़ा हूं। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi