ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम की अगुआई एश्वेल प्रिंस की जगह अनुभवी ऑलराउंडर जाक कैलिस करेंगे। देश के क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी।
इससे पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने चोटिल कप्तान ग्रीम स्मिथ की जगह प्रिंस को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया था।
सीएसए ने हालाँकि अब नया बयान जारी करते हुए कहा है कि सहारा पार्क में अगले हफ्ते होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट में टीम की अगुआई कैलिस करेंगे।
सीएसए के बयान में कहा गया है कि इससे प्रिंस को सलामी बल्लेबाजी की अपनी नई भूमिका पर ध्यान केंद्रित करने का मौका मिलेगा।
कैलिस ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर भी स्मिथ के चोटिल होने पर अंतिम टेस्ट में टीम की अगुआई की थी।