Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रिटी जिंटा को समन जारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रिटी जिंटा को समन जारी
चंडीगढ़ , सोमवार, 22 मार्च 2010 (23:16 IST)
FILE
स्थानीय अदालत ने किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिकों प्रिटी जिंटा और नेस वाडिया को उनकी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के विज्ञापन में भगत सिंह सहित कुछ स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों का प्रयोग करके कथित तौर पर लोगों की भावनाएँ आहत करने की शिकायत पर समन जारी किया है।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंशुल बैरी ने शहर की एक एनजीओ ग्लोबल ह्यूमन राइट काउंसिल की कुछ दिन पहले दायर शिकायत पर समन जारी किए हैं।

अदालत ने प्रीति और वाडिया को दो अप्रैल को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है। अपनी शिकायत में जीएचआरसी ने किंग्स इलेवन पंजाब के विज्ञापनों में भगत सिंह और राजगुरु जैसे स्वतंत्रता सेनानियों को दिखाने पर गंभीर आपत्ति जताई थी। उन्होंने इस संबंध में पंजाब पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi