फड़के जीसीए के अध्यक्ष निर्वाचित
पणजी , सोमवार, 23 जुलाई 2012 (16:12 IST)
विनोद फड़के को गोवा क्रिकेट संघ (जीसीए) का अध्यक्ष चुन लिया गया है। उन्होंने शशिकांत सरदेसाई को बड़े अंतर से हराया। कुल 110 क्लबों में से 98 ने मतदान में भाग लिया। इनमें से फड़के को 96 मत मिले, जबकि सरदेसाई को केवल दो मत हासिल हुए। फड़के पैनल के जिन 15 सदस्यों ने प्रबंध समिति के पदों के लिए चुनाव लड़ा था सभी जीत दर्ज करने में सफल रहे। (भाषा)