Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर भी दोस्त हैं भारतीय-ब्रेट ली

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर भी दोस्त हैं भारतीय-ब्रेट ली
मेलबोर्न (भाषा) , मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008 (14:39 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच भले नित नए विवाद पैदा हो रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि उनकी टीम के भारतीयों के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और दुश्मनी संबंधी सभी रिपोर्ट गलत हैं।

ली ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस (एएपी) से कहा ‍कि यदि आप देखोगे कि मैदान के बाहर भारतीय क्रिकेट टीम के साथ हम किस तरह से पेश आते हैं तो आपको एकदम से भिन्न तस्वीर नजर आएगी।

उन्होंने कहा कि हम जैसे ही सीमा रेखा पार करके मैदान पर पहुँचते हैं, हम प्रतिस्पर्धी बन जाते हैं और हम जितना संभव हो उतना कड़ा क्रिकेट खेल रहे हैं।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई खेल भावना के साथ खेल रहे हैं और मैदान के बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों में बहुत अच्छी दोस्ती है। ली ने कहा कि मैं आपको बता सकता हूँ कि पिछले दो महीने में मैदान के बाहर कई अच्छे दोस्त बने हैं।

हमें भारतीय टीम में कुछ बहुत अच्छे मित्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि हम मैदान में कड़ा खेलते रहे हैं और जब तक हम नियमों के तहत खेल रहे हैं तब तक कोई समस्या नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi