Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर से बल्लेबाजी सीखेंगे स्टार क्रिकेटर

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर से बल्लेबाजी सीखेंगे स्टार क्रिकेटर
मेलबोर्न , बुधवार, 14 दिसंबर 2011 (20:39 IST)
ऑस्ट्रेलिया की अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ ढाई दशक में पहली हार के बाद आलोचकों के निशाने पर आए कप्तान माइकल क्लार्क, पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने फिर से बल्लेबाजी का ककहरा सीखने को कहा है।

सीए ने क्लार्क, पोंटिंग और हसी के साथ-साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन, डेन क्रिस्टियन और शेन वॉटसन को 20 से 22 दिसंबर तक यहां लगने वाले बल्लेबाजी शिविर में शामिल होने को कहा है ताकि वे भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए अपनी बल्ले की धार तेज कर सकें।

न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट टेस्ट में सात रन से हराकर ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 26 वर्ष बाद अपनी पहली जीत दर्ज करने के साथ ही दो मैचों की सिरीज में 1-1 से बराबरी कर ली थी। भारत के खिलाफ सिरीज से ऐन पहले मिली इस हार से ऑस्ट्रेलियाई टीम सकते में हैं और खासकर पोंटिंग, क्लार्क और हसी आलोचकों के निशाने पर हैं।

सीए के महाप्रबंधक पैट हावर्ड ने कहा कि चोट से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शान मार्श अगर फिट होते हैं तो वह भी शिविर में हिस्सा लेंगे। हावर्ड ने कहा इस शिविर का मकसद अभ्यास मैचों में नहीं खेल रहे बल्लेबाजों को तैयारी का मौका देना है।

डेविड वार्नर, फिलिप ह्यूज, उस्मान ख्वाजा और एड कोवान अभ्यास मैचों में खेल रहे हैं। हावर्ड ने कहा पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा से पहले इस शिविर का आयोजन किया गया है। हम साथ ही शेन वॉटसन की स्थिति पर भी नजर बनाए हुए हैं और हमें उम्मीद है कि वह इस शिविर के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इस बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ सिरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे ओपनर फिलिप ह्यूज को घरेलू ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट बिग बैश से हटने की अनुमति मिल गई है। ह्यूज ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए इस टूर्नामेंट से हटने की अनुमति मांगी थी। हालांकि उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिलने की संभावना नहीं है।

हावर्ड ने कहा ह्यूज ने अपने खेल हितों को ध्यान में रखते हुए बिग बैश से हटने का निर्णय लिया है। वह टेस्ट के लिए अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केन्द्रित करना चाहते हैं। उन्होंने सीए और अपनी टीम सिडनी थंडर से सलाह-मशविरे के बाद खुद को बिग बैश से अलग कर दिया।

ह्यूज हो शुक्रवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में सिडनी थंडर की तरफ से खेलना था। वह सोमवार से कैनबरा में भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे अभ्यास टेस्ट में खेलेंगे और उनके पास बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने का यह आखिरी मौका होगा।

ह्यूज ने एक बयान में कहा मैं अपने प्रथम श्रेणी करियर पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता हूं। पिछले कुछ टेस्टों में मैं अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल पाया जिससे मुझे निराशा हुई है। मैं अपने खेल में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहता हूं। मुझे टीम इंडिया के खिलाफ अभ्यास मैच का बेसब्री से इंतजार है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi