टेस्ट क्रिकेट में रात और दिन के मुकाबले को भविष्य में आयोजित करने की ओर कदम बढ़ाते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि कर दी है कि वह एडिलेड ओवल में अगले हफ्ते फ्यूचर लीग मैचों के दौरान फ्लड लाइट में पिंक गेंद का इस्तेमाल करेंगे।
यह प्रयोग दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले तीन दिन के रात और दिन के मैच के दौरान अधिकृत रूप से पहली बार शुरू किया जा रहा है। ये लीग मैच दोपहर ढाई बजे शुरू होंगे और रात साढे़ नौ बजे तक चलेंगे।
यह प्रयोग टेस्ट मैचों के आयोजन को ध्यान में रख कर किया जाएगा। मैच के तीन दिन के दौरान देखा जाएगा कि उस समय मैच की स्थिति क्या रहती है। रंगीन गेंद का सूर्य की रोशनी और फिर फ्लड लाइट में देखने पर किस तरह से असर पड़ता है। इसके अलावा गेंदबाजी के बाद गेंद के रंग पर किस तरह का असर पड़ता है।
इससे अलावा टेलीविजन ब्राडकास्ट पर गेंद का असर पड़ता है और यह उसको माफिक आती है या नहीं टेस्ट क्रिकेट के कम होते असर को ध्यान में रखते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया फ्लड लाइट में टेस्ट मैच आयोजित कराना चाहते हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सुदरलैंड ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया रात-दिन की टेस्ट क्रिकेट का सपना पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इसके लिए एडिलेड ओवल तो केवल पहला कदम है ऐसे अनेक प्रयोग करने होंगे तभी यह सपना पूरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस प्रयोग से हमें इस दिशा में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। (भाषा)