Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लिंटाफ से तुलना मत कीजिए : स्टोक्स

हमें फॉलो करें फ्लिंटाफ से तुलना मत कीजिए : स्टोक्स
लंदन , मंगलवार, 30 अगस्त 2011 (16:31 IST)
इंग्लैंड के प्रतिभावान खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटाफ के साथ किसी भी तरह की तुलना से इंकार करते हुए कहा कि वह खुद को किसी और की तरह तैयार नहीं करते।

डरहम के इस 20 वर्षीय आलराउंडर ने पिछले हफ्ते आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया और वह भारत के खिलाफ बुधवार को होने वाले एकमात्र ट्वेंटी20 मैच और वनडे श्रृंखला के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल हैं।

इस युवा खिलाड़ी ने ‘डेली मेल’ से कहा, ‘मैं खुद को किसी और पर नहीं ढालना चाहता। मुझे लगता है कि हम दोनों एक जैसे हैं, दोनों बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर सकते है लेकिन मैं खुद को किसी और पर नहीं ढालना चाहता।’

स्टोक्स भी फ्लिंटाफ की तरह आक्रामक बल्लेबाज होने के अलावा प्रभावी मध्यम तेज गेंदबाज है। उन्हें हालांकि अगर भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है तो वह बल्लेबाज की हैसियत से खेलेंगे क्योंकि वह हाल में अंगुली में लगी चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सकते। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi