इंग्लैंड के ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने स्वीकार किया कि उन्हें अब भी पता नहीं है कि घुटने के ऑपरेशन के बाद उनकी बहु प्रतीक्षित वापसी कब होगी।
फ्लिंटॉफ कई वर्ष से घुटने के दर्द से परेशान रहे हैं जिसके कारण उन्हें टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा। वे अब भी हालाँकि एकदिवसीय मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, लेकिन पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज के बाद हुए उनके बाएँ घुटने के ऑपरेशन से वे अभी पूरी तरह नहीं उबरे हैं।पहले माना जा रहा था कि वह इस सत्र के शुरू में लंकाशायर की तरफ से वापसी करेंगे, लेकिन जनवरी में उन्हें फिर से ऑपरेशन करवाना पड़ा जिससे उनका इंतजार बढ़ गया।फ्लिंटॉफ ने लंकाशायर मीडिया डे के अवसर पर कहा कि अभी सब कुछ ठीक है। पिछले ऑपरेशन के बाद पहले पाँच सप्ताह केवल विश्राम करना था। पिछले तीन या चार सप्ताह से मैं कड़ी मेहनत, साइकिलिंग, तैराकी, काइयाकिंग कर रहा हूँ। मेरे पाँव में पहले से थोड़ी ताकत आई है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं बता सकता कि कब वापसी करूँगा लेकिन पिछले ऑपरेशन के बाद हमने कहा था कि पाँच या छह महीने, जिसका मतलब है कि जुलाई के अंत में या फिर अगस्त के शुरू में। अभी मैं क्रिकेट नहीं खेल रहा हूँ, लेकिन अगले कुछ सप्ताह में मेरे हाथों में बल्ला होगा। (भाषा)