Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बंगाल के गेंदबाजों को मैग्राथ का इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंगाल के गेंदबाजों को मैग्राथ का इंतजार
नई दिल्ली (वार्ता) , रविवार, 3 जून 2007 (02:45 IST)
विश्व कप के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैग्राथ इसी माह कोलकाता और हैदराबाद का दौरा कर भारत के उदीयमान क्रिकेटरों को गेंदबाजी के गुरू सिखाएँगे।

एक निजी टेलीविजन चैनल के अनुसार मैग्राथ कोलकाता में एक दिन रुकेंगे। इस दौरान वह बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा चुने गए लगभग 300 खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभवों को बांटेंगे।

विश्व कप में मैग्राथ ने सबसे ज्यादा 26 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द सिरीज' का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट के बाद ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।

सीएबी के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने कहा कि हम चाहेंगे कि हमारे खिलाड़ी मैग्राथ के आगमन का पूरा फायदा उठाएँ।

रणजी खिलाड़ियों से लेकर अंडर 15 तक सभी गेंदबाजों को उनके अनुभवों का लाभ उठाने के लिए उपलब्ध रहना चाहिए। पिछले रणजी सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज रणदेव बोस ने कहा कि उन्हें मैग्राथ के भारत दौरे का बेसब्री से इंतजार है।

बोस ने कहा कि वह हमें आउट स्विंगर और इन स्विंगर डालना सिखाने नहीं जा रहे, लेकिन वह काफी मेहनती और मानसिक तौर पर मजबूत खिलाड़ी हैं। हमें वास्तव में उनके अनुभवों से सीखने का मौका मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi