बांग्लादेश के कप्तान हबीबुल बशर ने रविवार को भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला गँवाने के बाद एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी।
बशर ने टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद कहा कि मैंने सोच-विचार करने के बाद एकदिवसीय टीम की कप्तानी छा़ेडने का फैसला किया है। मैं अब आगे वनडे टीम का कप्तान नहीं रहना चाहता। जहाँ तक टेस्ट टीम की कप्तानी का सवाल है तो इसके बारे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ही कोई निर्णय करेगा।
हालिया समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे बशर ने कहा कि वनडे टीम की कप्तानी छा़ेडने के बाद भी वह टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर चयन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा अगर चयनकर्ता मुझे वनडे टीम में चुनते हैं तो मैं निश्चित तौर पर खेलना चाहूँगा।
बशर ने 69 वनडे मैचों में बांग्लादेश की अगुवाई करते हुए 29 मैचों में जीत दर्ज की। उनकी ही अगुवाई में बांग्लादेश ने गत महीने संपन्न हुए क्रिकेट विश्व कप के दूसरे दौर में पहली बार जगह बनाई, लेकिन विश्व कप में केवल 105 रन और भारत के खिलाफ हालिया संपन्न वनडे श्रृंखला में 43 रन बनाने के बाद उन्हें टीम से हटाने की माँग तेज हो गई थी।
उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में भी टीम का नेतृत्व किया जिसमें एक मैच जीता, 12 हारे और पाँच मैच ड्रॉ रहे। भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी उनकी टीम 1-0 से हार गई। बशर ने इस श्रृंखला में भी एक बल्लेबाज के तौर पर निराशाजनक प्रदर्शन किया और चार पारियों में केवल 46 रन ही बना सके।