Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बहुत हो गया खेल, अब सेक्स करूंगा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर क्रिस गेल की हर अदा निराली है। वे अपने अंदाज में आईपीएल में गंगनम डांस के जरिए जहां लोकप्रियता बटोरते हैं तो अपने देश जाकर जमकर शराब पीते हैं और यह बोलकर सुर्खियों में आ जाते हैं कि बहुत हो गया खेल, अब सेक्स करूंगा....
FILE

क्रिस खेल ने यह बात कोई मजाक में या फिर शराब के सुरूर में नहीं कही, बल्कि बाकायदा ट्‍वीट करके अपने दिल की बात सोशल मीडिया पर जाहिर की।

गेल इस वक्त कैरेबियन क्रिकेट लीग में जमैका की तरफ से खेल रहे हैं। जमैका ने बारबडोस के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। मैच जीतने और टी20 में नया विश्व रेकॉर्ड बनाने से गेल काफी खुश थे। उन्होंने रात का भोजन किया। सिगार के कश लगाए और उसके बाद शराब पीने बैठ गए। जमकर शराब पी लेकिन शराब के सुरूर को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

इसके बाद गेल ने सोशल मीडिया पर जाकर‍ ट्‍वीट किया...'बहुत हुई पार्टी पार्टी...अब सेक्स। खैर, इससे आपको कोई महत्व नहीं होना चाहिए। ओवर एंड आउट.. बाय।' यह पता नहीं चला कि क्रिस गेल ट्‍वीट करने के बाद कहां गए...

क्रिस गेल ने टी20 में यह रिकॉर्ड बनाया : वेस्टइंडीज के इस धुरंधर ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 में बगैर शून्य पर आउट हुए 90 पारियां खेल ली हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक ने इससे पूर्व बगैर शून्य पर आउट हुए 89 पारियां खेलकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया था। अब यह रिकॉर्ड गेल के नाम हो गया है।

अन्य टी20 में बगैर शून्य पर आउट हुए सबसे ज्यादा पारियां खेलने वाले अन्य धुरंधर बल्लेबाज हैं डैरेन स्टीवंस 82, महेन्द्र सिंह धोनी 80 और मार्टिन वेन 77।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi