Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश के रज्जाक और हसन का धमाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें अब्दुर रज्जाक
ढाका (वार्ता) , शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2009 (01:25 IST)
अब्दर रज्जाक (29 रन पर पाँच विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद शकील अल हसन (नाबाद 105) के आतिशी शतक की बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 123 गेंद शेष रहते सात विकेट से रौंदकर पाँच मैचों की सिरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।

जिम्बाब्वे की टीम रज्जाक की शानदार गेंदबाजी के सामने 47.2 ओवर में 2।9 रन पर समर्पण कर गई। बांग्लादेश के लिए 220 रन का लक्ष्य ज्यादा बड़ा साबित नहीं हुआ। शकीब अल हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 69 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के उड़ाकर बांग्लादेश को 29.3 ओवर में ही जीत दिला दी। बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए।

बांग्लादेश के तीन विकेट हालाँकि 56 रन पर गिर चुके थे। उसने 12 रन के अंतराल में ये तीनों विकेट गँवाए। जुनैद सिद्दकी 23 रन बनाकर, मोहम्मद अशरफुल तीन रन बनाकर और तमीम इकबाल 26 रन बनाकर आउट हुए।
लेकिन इसके बाद शकीब ने रकीबुल हसन के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। रकीबुल ने 75 गेंदों पर नाबाद 39 रन की अपनी धैर्यपूर्ण पारी में चार चौके लगाए।

इससे पहले जिम्बाब्वे ने हालाँकि 20 ओवर में दो विकेट पर 96 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की लेकिन उसके बाद उसके विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और पूरी 47.2 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। जिम्बाब्वे की तरफ से हैमिल्टन मस्काद्जा ने 34, चामू चिभाभा ने 39, तातेंदा ताइबू ने 38 और मैलकम वालर ने 40 रन बनाए।

रज्जाक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.2 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर जिम्बाब्वे के पाँच बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई। नईम इस्लाम ने आठ ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi