Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भंग
ढाका (वार्ता) , सोमवार, 30 जुलाई 2007 (20:02 IST)
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को राजनीतिक गुटबाजी से मुक्त करने के अभियान के तहत इसे भंग कर दिया गया और मेजर जनरल सिना इबन जमाली के नेतृत्व में 12 सदस्यीय अंतरिम समिति का गठन किया गया है।

खेल मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि बीसीबी के अधिकतर सदस्यों के इस्तीफा दे देने के कारण बोर्ड को भंग कर दिया गया है। बयान में कहा गया है कि अंतरिम समिति के शीघ्र ही कार्यभार संभाल लेने की उम्मीद है। कमेटी एक नए स्थायी समिति के गठन के लिए कदम उठाएगी।

बांग्लादेश सेना प्रमुख मेजर जनरल जमाली इस अंतरिम समिति का नेतृत्व करेंगे। जमाली के अलावा बांग्लादेश में सेना के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के मुखिया फखरूदीन अहमद के प्रमुख प्रेस सचिव फहीम मुनैम भी इस समिति के सदस्य होंगे।

भंग किए गए बोर्ड के 31 सदस्यों में से केवल सलमान इसफानी को ही 12 सदस्यीय अंतरिम समिति में शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि अंतरिम सरकार द्वारा बोर्ड में राजनीतिकरण को समाप्त करने की योजना के बाद पिछले सप्ताह बीसीबी के महासचिव महबूब अनम और उपाध्यक्ष गाजी गुलाम समेत सात सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया था।

सरकार ने बोर्ड के अधिकतर सदस्यों के देश के बड़े राजनीतिक पार्टियों से संबंध रखने के कारण आलोचना की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi