Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बांग्लादेश तीन विकेट खोकर 228 रन

तमीम इकबाल 151 रन बनाकर आउट

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत
मीरपुर , मंगलवार, 26 जनवरी 2010 (16:15 IST)
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। लंच के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट खोकर 544 रनों पर घोषित कर दी है। इस तरह भारत को 311 रनों की लीड मिली।

जवाब में बांग्लादेश ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के समय तक अपनी दूसरी पारी में तमीम इकबाल के शतक (151) की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए थे। मोहम्मद अशरफुल और शहादत हुसैन 2-2 रन बनाकर नाबाद हैं। फिलहाल मेजबान टीम भारत से 83 रन पीछे है।

बांग्लादेश ने पहला विकेट इमरुल कैस (5) का गँवाया, जिन्हें जहीर खान की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लपका। तब स्कोर केवल 19 रन ही था। जहीर खान ने जुनैद सिद्धिकी (55) और तमीम इकबाल (151) को भी अपना शिकार बनाया।

तमीम और जुनैद के बीच दूसरे विकेट की भागीदारी में 200 रन जोड़े गए। बाग्लादेश की दूसरी पारी में गिरे तीनों विकेट जहीर की झोली में गए और इसके लिए उन्होंने 14 ओवर में 63 रन खर्च किए।

इस टेस्ट मैच के तीसरदिभारतीविकेईशांशर्मा 13, जहीर 0 महेन्द्सिंधोनी (89) विकेगँवाएभारत ने सुबह कल के स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 459 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। महेन्द्र सिंह धोनी ने कप्तानी पारी खेलते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुँचाने की जिम्मेदारी निभाई, लेकिन दूसरे छोर से भारत ने 2 विकेट (ईशांत शर्मा 13 और जहीर खान 0) खोए।

भोजनकाल के ठीक पूर्व धोनी 11 रन से शतक चूक गए। रकीबुल हसन की गेंद पर धोनी का कैच मुस्तफिक रहीम ने लपका। युवराज सिंह की अँगुली में चोट लगी है, लिहाजा उनका मैदान पर उतरना मुश्किल है।

बांग्लादेश की पहली पारी 233 रनों पर खत्म हुई थी। सोमवार को राहुल द्रविड़ 111 रनों के निजी स्कोर पर शहादत हुसैन की गेंद पर घायल हो गए थे। उनके जबड़े की हड्‍डी में फ्रेक्चर है। हालाँकि उन्हें अस्पताल से छुट्‍टी दे दी गई है और समझा जाता है कि वे स्वदेश रवाना होंगे। (वेबदुनिया न्यूज)

दूसरे टेस्ट मैच का लाइव स्कोर कार्ड

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi