इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जैफ बायकॉट ने टेस्ट मैचों में दर्शकों की घटती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए क्रिकेट प्रशासकों से टेस्ट मैच के दिनों की संख्या घटाकर चार दिन करने और इसमें दिन-रात्रि के मैच जोड़ने का आग्रह किया है।
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में दर्शकों की कम संख्या का उदाहरण देते हुए बायकाट ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के टेस्ट मैचों में पहले सभी टिकटें काफी पहले बिक जाती थी और आपको सीट तक नहीं मिलती थी लेकिन आज लोगों के पास काम है और वे पाँच दिन तक टेस्ट मैच में व्यस्त नहीं रहना चाहते हैं।
उन्होंने सुझाव दिए कि सबसे पहले मै चार दिन के टेस्ट मैच की सिफारिश करूँगा। मैं ओवर दर में बढ़ोतरी करने की कोशिश करूँगा क्योंकि अब लोग जिंदगी अधिक व्यस्त रहना चाहते हैं। इसके अलावा मैं दिन रात्रि टेस्ट मैचों की सिफारिश करूँगा।
बायकॉट ने कैरी पैकर सिरीज का भी जिक्र किया, जिसमें दिन- रात के समय टेस्ट मैच खेले गए थे। उन्होंने कहा इस बदलाव से दर्शकों को मैदान में खींचा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कैरी पैकर ने 1977-78 और 1978-79 में ऐसी कोशिश की। उसने कुछ टेस्ट मैच रात में आयोजित किए और उन्हें देखने के लिए दर्शक पहुँचे। मुझे लगता है कि अब समय आ गया है, जबकि क्रिकेट प्रशासकों को भी ऐसा कुछ करना चाहिए।
बायकॉट का मानना है कि भारत दिन रात्रि टेस्ट मैच आयोजित करने के लिये आदर्श जगह हो सकती है क्योंकि उसका बोर्ड आगे की सोचता है और वहाँ के लोग क्रिकेट के प्रति जुनूनी हैं।
उन्होंने कहा कि भारत ऐसा स्थान जो ऐसी (दिन रात्रि टेस्ट मैच) कोशिश कर सकता है क्योंकि उसका बोर्ड भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहा है। वह जो चाहे कर सकता है। उसके पास खूब पैसा है और वह काफी शक्तिशाली है तथा इससे वह दर्शकों को रात में मैदानों पर ला सकता है।
बायकॉट ने कहा कि मेरा मानना है कि दिन रात्रि टेस्ट मैच दिन में दो बजे से शुरू होकर रात दस बजे तक चलने चाहिए।