Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश ने आईपीएल के प्ले ऑफ मैच को धोया

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता
कोलकाता , मंगलवार, 27 मई 2014 (23:15 IST)
FILE
कोलकाता। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सोमवार को यहां ईडन गार्डन पर मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच होने वाले आईपीएल सात के पहले क्वालीफायर को स्थगित कर दिया गया है।

यह मैच अब बुधवार को इसी मैदान पर शाम 4 बजे से खेला जाएगा। अगर मौसम ने साथ दिया तो अधिक से अधिक रात 9 बजकर 10 मिनट तक पांच ओवर का मैच कराया जा सकता है।

आज शाम पांच बजकर 15 मिनट पर मैदानी अंपायरों नाइजेल लोंग और एस रवि ने क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी के साथ निरीक्षण किया। सलाह-मशविरे के बाद तीनों ने सर्वसम्मति से फैसला किया कि मैच संभव नहीं हो पाएगा क्योंकि मैदान कम से कम पांच ओवर के लिए भी तैयार नहीं हो पाएगा।

खेलने की परिस्थितियों और आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर पांच ओवर का मैच भी संभव नहीं होता है तो मैच के नतीजे का फैसला सुपर ओवर से किया जाएगा।

सुपर ओवर भी अगर संभव नहीं हो पाया तो किंग्स इलेवन पंजाब की टीम लीग चरण में अधिक मैच जीतने के कारण फाइनल में जगह बना लेगी। पंजाब ने लीग चरण में 11 जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौ मैच जीते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi