Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बारिश ने फिर धोया श्रीलंका-न्यूजीलैंड मैच

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्रीलंका
दाम्बुला , शुक्रवार, 20 अगस्त 2010 (22:06 IST)
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच में शुक्रवार को फिर से बारिश खलनायक बनकर उतरी जिससे यह लगातार दूसरे दिन यह मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों में अंक बाँट दिए गए।

श्रीलंका ने टॉस गँवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के नाबाद अर्धशतक (59 रन) की मदद से जब 43.3 ओवर में तीन विकेट पर 203 रन बनाए थे तभी बारिश आ गई। बारिश इतनी तेज थी कि उससे आगे मैच नहीं हो पाया। हालाँकि ग्राउंड्‍समैन की तारीफ करनी होगी, जिन्होंने बीच में कुछ समय के लिए बारिश थमने पर पिच और आउटफील्ड सुखाने में जी-जान लगा दी थी।

एक समय लग रहा था कि दोबारा शुरू हो जाएगा, लेकिन फिर से बारिश आने के बाद अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार नौ बजकर पाँच मिनट पर मैच रद्द करने और दोनों टीमों को दो-दो अंक दे दिए। न्यूजीलैंड इस तरह से अब सात अंक लेकर अंकतालिका में चोटी पर बना हुआ है, जबकि श्रीलंका के छह अंक हैं। श्रृंखला की तीसरी टीम भारत के दो मैच में पांच अंक हैं।

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच यह मैच गुरुवार को होना था, लेकिन बारिश के कारण तब एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। हालाँकि टॉस होने के कारण यह मैच अधिकृत रूप से दर्ज हो गया था। अब भारत और श्रीलंका के बीच 22 अगस्त को मैच होगा और मेजबान टीम को फाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इसमें हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। भारत और श्रीलंका के बीच पिछला मैच सूरज रणदीव की वीरेंद्र सहवाग को की गई नोबाल के कारण विवादों में फँस गया था।

बारिश के कारण जब खेल रोका गया तब जयवर्धने और सिल्वा ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की अटूट साझेदारी की थी। जयवर्धने ने अपनी पारी में 72 गेंद खेली तथा चार चौके और एक छक्का लगाया। सिल्वा की 57 गेंद की पारी में भी चार चौके और एक छक्का शामिल है।

दिलशान ने शुरू में रन बनाने का जिम्मा संभाला, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज उपुल तरंगा (12) फिर से लय में नहीं दिखे और टफी की गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर कैच थमाया। दिलशान ने हालाँकि तेजी से रन बनाए और विशेषकर तेज गेंदबाज काइल मिल्स को निशाना बनाया जिन पर उन्होंने लगातार चार चौके जड़े। उन्होंने स्टायरिस की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 52 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके लगाए।

स्टायरिस ने संगकारा को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया। नाथन मैकुलम ने कवर पर डाइव लगाकर श्रीलंकाई कप्तान का कैच लिया, जिन्होंने 59 गेंद खेलकर चार चौके लगाए।

जयवर्धने ने इस बीच आसानी से रन जुटाने का काम जारी रखा तथा ऑफ स्पिनर मैकुलम पर चौका जड़कर अपना 55वाँ वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसी गेंदबाज पर मिड विकेट पर छक्का भी जमाया। दूसरे बल्लेबाज सिल्वा ने भी मैकुलम की गेंद स्क्वायर लेग क्षेत्र में छह रन के लिए भेजी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi