Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाल प्रशंसक ने पहनी धोनी की शर्ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बाल प्रशंसक ने पहनी धोनी की शर्ट
जोहानसबर्ग (भाषा) , मंगलवार, 25 सितम्बर 2007 (11:02 IST)
पाँच साल पहले भारत की इंग्लैंड पर जीत के बाद सौरव गांगुली ने अपनी शर्ट निकालकर लॉर्ड्स की बालकनी में उसे हिलाया था और अब नए कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने ट्वेंटी-20 विश्व कप मेपाकिस्ताजीत दर्करनके बाद मैदान पर ही अपनी शर्ट निकालकर उसे एक बाल समर्थक को सौंप दी

भारतीय खिलाड़ी जब चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहे थे, तब धोनी बाल भारतीय प्रशंसकों से घिरे हुए थे। इनमें से एक दर्शक (छोटबच्चे) सो‍विनियर के तौर पर उनकी शर्ट हासिल करने में सफल रहा।

सबसे दिलकश नजारा तो तब देखने को मिला, जब धोनी ने न सिर्फ उसे अपनी शर्ट उपहार में दी, बल्कि उस बाक्रिकेटप्रेमी को पहनाने में भी मदद की। धोनी ने इस तरह से जून 2002 में नेटवेस्ट ट्रॉफी की जीत के बाद गांगुली के शर्ट उतारने की घटना की याद दिला दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi