Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बाहर किए जाने से हैरान हरभजन

हमें फॉलो करें बाहर किए जाने से हैरान हरभजन
नई दिल्ली , बुधवार, 12 अक्टूबर 2011 (16:47 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए चुनी गई भारतीय वनडे टीम से बाहर किए जाने से वह आहत होने से ज्यादा हैरान थे।

FILE
हरभजन ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं आहत था। मैं इसके बजाय हैरान था। मैं युवा खिलाड़ियों को ‘ऑल द बेस्ट’ कहता हूं। मैं अपना अनुभव उनके साथ साझा करने में काफी खुशी महसूस करता, जैसे मेरी मदद सचिन तेंडुलकर, अनिल कुंबले और सौरव गांगुली ने की थी, जब मैं शुरुआत कर रहा था।’’

इंग्लैंड के निराशाजनक दौरे के बाद टीम से बाहर किए गए हरभजन ने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहने के बावजूद वह अपने साथी खिलाड़ियों को इंग्लैंड से आगामी पांच मैचों की श्रृंखला में बदला चुकता करते हुए देखना चाहते हैं। वनडे श्रृंखला शुक्रवार से हैदराबाद में शुरू हो रही है।

इंग्लैंड ने हाल में भारत को टेस्ट श्रृंखला में 0-4 से शिकस्त दी थी और पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का मुंह देखना पड़ा था।

इंग्लैंड में हरभजन का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था जिसमें उन्होंने 69.4 ओवर में 143.50 के औसत से केवल दो विकेट चटकाए थे और उनका इकोनोमी रेट 4.11 रहा था। इसके बाद दूसरे मैच के दौरान उनके पेट की मांसपेशियों में खिंचांव आ गया और उन्हें बचे हुए पूरे दौरे से बाहर होना पड़ा।

उन्होंने कहा, ‘‘हरभजन सिंह के कोई मायने नहीं है। महत्वपूर्ण यह है कि भारत को आगामी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड को हराना चाहिए और बदला चुकता करना चाहिए जिसका मुझे पूरा भरोसा है कि वे अगले दो हफ्तों में ऐसा कर लेंगे।’’ हरभजन ने कहा, ‘‘आखिरकार हम सभी देश के लिए खेल रहे हैं। हम ऐसी टीम से बदला चुकता करना चाहते हैं जिसने हाल में हमारे खिलाफ इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।’’

इस ऑफ स्पिनर ने कहा कि भारत को इंग्लैंड के हाथों मिली हार से वह खुद के टीम से बाहर किए जाने से अधिक आहत थे और यह उनके लिए बुरे सपने की तरह रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘शीर्ष पर पहुंचने के लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की थी और हम तब तक आराम नहीं करेंगे जब तक हम इसे दोबारा हासिल नहीं कर लेते। हम चैन से नहीं बैठेंगे।’’ आलोचकों को अब हरभजन की गेंदबाजी में कमियां दिखने लगी हैं जिसमें अब पैनी धार दिखाई नहीं पड़ती लेकिन यह गेंदबाज इससे इत्तेफाक नहीं रखता।

हरभजन ने सवाल पूछा, ‘‘पहले आपको फैसला करना होगा कि आप सीमित ओवरों के प्रारूप में एक गेंदबाज से क्या उम्मीद करते हैं। क्या आप हर बार उससे उसके 10 ओवरों में पांच विकेट लेने की उम्मीद करते हैं या आप उम्मीद करते हैं कि गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कम स्कोर वाले मैच में आप उससे विकेट झटकने की उम्मीद करते हैं। साथ ही आप चाहते हैं कि वह रन गति को भी रोके।’’ इस साल 17 वनडे में इस 31 वर्षीय स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज दौरे और विश्व कप के दौरान चार रन प्रति ओवर से अधिक रन नहीं गंवाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज में मैंने 10 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया, इसके अलावा एंटिगा में बल्लेबाजी करते हुए 41 रन बनाए और वनडे सिरीज कब्जाने में मदद की। मैंने पिछले 13 साल से टीम में बने रहने के लिए कुछ न कुछ तो किया ही होगा। मेरे प्रदर्शन के बारे में मुझसे ज्यादा चिंतित कौन हो सकता है।’’ हरभजन ने कहा, ‘‘मैं वही करूंगा जो मेरी टीम मुझसे चाहेगी। मैं अभी सिर्फ यही कह सकता हूं कि मैं पूरी तरह फिट हूं।’’

भारतीय टीम की तरह आईपीएल की टीम मुंबई इंडियंस भी चोटों की समस्याओं से जूझ रही थी लेकिन उसने रविवार को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 खिताब जीत लिया। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi