बिकाऊ नहीं है किंग्स इलेवन:बर्मन
नई दिल्ली , बुधवार, 11 अगस्त 2010 (19:54 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सह मालिक मोहित बर्मन ने अपनी टीम को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट की टीम चेल्सी द्वारा खरीदे जाने की खबरों का खंडन किया।बर्मन ने एक निजी टीवी चैनल से बातचीत के दौरान इन खबरों को भी सिरे से नकार दिया कि फ्रेंचाइजी को बेचने की तैयारी हो रही है। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि चेल्सी के मालिक रोमन अब्रामोविच इस आईपीएल टीम को खरीदने की तैयारी में हैं।उन्होंने हालाँकि स्वीकार किया कि स्वामित्व में बदलाव के लिए टीम ब्रिटेन स्थित प्राइवेट इक्विटी कंपनी आईएसआईएस से बात कर रही थी जिसके हिस्सेदार अब्रामोविच भी हैं लेकिन टीम की बिक्री पर तब तक कोई विचार नहीं किया जाएगा, जब प्रवर्तन निदेशालय की जाँच पूरी नहीं हो जाती है।आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप उजागर होने के बाद से किंग्स इलेवन पंजाब भी जाँच के दायरे में है। इस बीच खबर आई थी कि आईएसआईएस टीम की 93 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद सकता है और मौजूदा मालिक प्रीति जिंटा के पास केवल सात प्रतिशत हिस्सेदारी रह जाएगी।खबरों के अनुसार टीम ने अपनी 93 प्रतिशत हिस्सेदारी का प्रस्ताव मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के समक्ष रखा था, जिसे बोर्ड ने मंजूरी नहीं दी। बोर्ड पर इस पर अंतिम फैसला बाद में लेगा। (वार्ता)