Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिगबैश में दिखेंगे गेल, पोलार्ड और अफरीदी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बिगबैश में दिखेंगे गेल, पोलार्ड और अफरीदी
नई दिल्ली , गुरुवार, 15 दिसंबर 2011 (13:14 IST)
भारतीय क्रिकेट प्रेमी हाल में समाप्त हुई श्रृंखला में क्रिस गेल के तूफानी तेवरों का आनंद नहीं ले पाए लेकिन अब उन्हें शुक्रवार से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियाई ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट बिगबैश में इस कैरेबियाई क्रिकेटर सहित दुनिया के चोटी के विस्फोटक बल्लेबाजों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा जिसका भारत में स्टार क्रिकेट और स्टार क्रिकेट एचडी पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

FILE
इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के आठ विभिन्न शहरों की टीमें भाग लेंगी। बिगबैश लीग में अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 क्रिकेट के 17 बड़े खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमें क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, पॉल कॉलिंगवुड, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेनियल विटोरी और फिडेल एडवर्डस भी शामिल हैं।

इस लीग में ब्रिस्बेन हीट की तरफ से ब्रैंडन मैकुलम और विटोरी, होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से राणा नावेद उल हसन और ओवैस शाह, मेलबोर्न रेनेगेड्स की तरफ से अब्दुल रज्जाक, अफरीदी और ग्राहम मनोउ, मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ल्यूक राइट, पर्थ स्क्राचर्स की तरफ से पॉल कोलिंगवुड और हर्शल गिब्स, सिडनी सिक्सर्स की तरफ से माइकल लंब और ड्वेन ब्रावो तथा सिडनी थंडर की तरफ से फिडेल एडवर्डस और क्रिस गेल भाग लेंगे।

जारी विज्ञप्ति के अनुसार लीग का पहला मैच सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जाएगा जिसका भारतीय समयानुसार दोपहर बाद डेढ़ बजे से स्टार क्रिकेर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। जिस दिन दो मैच होंगे उस दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 12 बजकर 28 मिनट से जबकि दूसरा मैच तीन बजकर 30 मिनट से शुरू होगा। (भाषा)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi