Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बीसीसीआई ने कोई दबाव नहीं डाला: अरेंडसे

अरेंडसे ने किया ललित मोदी का बयान खारिज

हमें फॉलो करें बीसीसीआई ने कोई दबाव नहीं डाला: अरेंडसे
जोहानिसबर्ग , गुरुवार, 23 जून 2011 (16:40 IST)
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नार्मन अरेंडसे ने आईपीएल के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी के इन बयानों को खारिज किया है कि इंडियन क्रिकेट लीग पर पाबंदी लगाने के लिए बीसीसीआई ने आईसीसी पर दबाव डाला था।

मोदी ने दावा किया था कि आईसीएल मुद्दे से निबटने के लिए आईसीसी संविधान में बदलाव किया गया था। अरेंडसे ने कहा कि संविधान के संचालन संबंधी नियमों में कुछ उपबंध यह स्पष्ट करने के लिए जोड़े गए थे कि आईसीसी संविधान किस तरह के क्रिकेट को नामंजूर करता है।

आईसीएल और आईपीएल की अवधारणा सामने आने के समय आईसीसी कार्यकारी बोर्ड के सदस्य रहे अरेंडसे ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा कि कोई आईसीएल को बाहर करने के लिए गलत प्रक्रिया, गलतियां या आईसीसी पर कोई दबाव नहीं था। वर्ष 2007 और 2008 में सीएसए अध्यक्ष रहे अरेंडसे ने कहा कि आईपीएल के मुद्दे को कार्यकारी बैठक में रखा गया था।

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने बोर्ड को आईसीएल और आईपीएल के बारे में जानकारी दी और कहा कि आईपीएल उनकी रचना है, वे आईसीएल को मंजूरी देने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने खिलाड़ियों को उसके मैदान के प्रयोग के लिए इसमें (आईसीएल) या उनके लिए खेलने की अनुमति दी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi